
लैलूंगा– छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव करीब आते ही पूरे प्रदेश सहित विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा परवान चढ़ रहा है भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य दलों के विधायक दावेदार, प्रत्याशी बनने जोर आजमाइश में जुट गए हैं। लैलूंगा विधानसभा की बात करें तो भाजपा तथा कांग्रेस में प्रत्याशियों की होड़ लगी हुई है, वहीं कांग्रेस के आला कमान के निर्देशानुसार ब्लॉक अध्यक्षों को विधानसभा क्षेत्र के 14दावेदारों ने अपनी अपनी दावेदारी पेश करते हुए फॉर्म भर दिया है इसमें सबसे चौंकाने वाली पहलू यह है कि औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंद कुमार साय ने यहां दावेदारी प्रस्तुत कर सियासी पारा गर्म कर दिया है। लैलूंगा ब्लॉक से कांग्रेस प्रत्याशी हेतु वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार, जनपद अध्यक्ष किरण पैकरा,पूर्व विधायक हृदय राम राठिया, पीसीसी मेंबर जयमाला सिंह, डा. धरम पैकरा, जनपद सदस्य उलिमा कुजूर, पूर्व सरपंच हृदय राम दाऊ, वही तमनार ब्लाक से जिला अध्यक्ष लघु वन उपज सुरेंद्र सिदार, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यावती सिदार, तमनार सरपंच गुलापी सिदार,ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की इधर परिसीमन क्षेत्र से डॉ सुशील एक्का, एतवार सिंह, घनश्याम कोरवा ने कांग्रेस अध्यक्षों के सामने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।


