लैलूंगा अग्रवाल समाज अपने वरिष्ठजनो का घर घर जाकर करेंगे सम्मान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा–अग्रसेन समिति के
अध्यक्ष – आशीष मित्तल
उपाध्यक्ष – मनीष जिंदल ,सौरभ सिंघानिया
सचिव – विकास गोयल
सह सचिव – रवि निंगनिया
कोषाध्यक्ष – आलोक आसोधिया
कार्यक्रम प्रभारी – विपुल मित्तल पंकज मित्तल
मार्गदर्शक – मनीष मित्तल सचिन मित्तल चाहत दादरीवाल सुनील मित्तल ने बताया कि कल दिनांक 13/10/23 को 10 बजे लच्छीराम गोपीराम धर्मशाला से लैलूंगा अग्र समाज के वरिष्ठजनों (70 वर्ष से ऊपर ) का सम्मान उनके घर जाकर ढोल नगाड़ों माला एवम प्रतीक चिन्ह देकर किया जाना है जिसके लिए लैलूंगा अग्रसेन समिति ने सभी अग्र बंधुओ को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निवेदन किया है । इसके साथ साथ जब से अग्रसेन जयंती का शुभारंभ हुआ है तब से सभी वर्ग के लोगो में बहुत खुशी एव जोश दिखाई दे रही है सभी लोग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढकर हिस्सा ले रहे है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment