लेपटाप कम्प्युटर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230731 WA0012

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

घरघोड़ा थाना में प्रार्थी महेश राम सिदार निवासी टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अपने निजी काम के लिये डेल कंपनी का लेपटाप वर्ष 2012 में लिया था जो दिनांक 28 जुलाई 23 के 11.00 बजे अपने घर का ताला बंद करके दोनो पति पत्नि अपने अपने स्कूल चले गये। शाम करीबन 4.00 बजे घर वापस आये तो देखे कि घर का आलमारी में रखे कपडा समान अस्त ब्यस्त था एवं लेपटाप कम्प्युटर कीमती 35,000 रूपये नही था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर दिनांक 30 जुलाई को थाना घरघोडा में अपराध क्रमांक 308/23 धारा 454 380 ,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया , घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में प्रार्थी के कथन घटनास्थल निरीक्षण कर अज्ञात आरोपी के पता तलाश किया गया। थाना प्रभारी को दिनांक 31जुलाई 23 को मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम टेरम का शिवम चौहान पिता दिलसाय चौहान उम्र 21 साल निवासी टेरम, थाना घरघोडा जिला रायगढ एवं उसके विधि से संघर्ष बालक साथी दोनो एक लेपटाप को बिक्री हेतु ग्राहक खोज रहे थे कि सूचना पर ग्राम टेरम जाकर संदेहीयों के पतासाजी किया जो गांव में घुमते मिले जिन्हे तलब कर बारीकी से पुछताछ की गई जो अपराध का घटित करना कबुल करने से संदेहियों को पुलिस हिरासत में लेकर अपचारी बालक से लैपटाप कम्प्युटर कीमती 35,000 रूपयेको जप्त कर दिनांक 31.07.22 के 13.30 बजे गिर. कर रिमांड पर भेजा गया।

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment