लिव इन रिलेशनशिप में रही युवती फांसी लगाकर की …. आत्महत्या उकसाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्तार

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230304 WA0041

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में पुलिस को मिली कामयाबी

कापू पुलिस द्वारा 25 वर्षीय युवती के आत्महत्या मामले में मर्ग जांच पर युवती के कथित प्रेमी परसराम एक्का द्वारा उसे शादी का प्रलोभन देकर पत्नी की तरह रखना और उसे स्वीकार ना कर धोखा दिए जाने से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच पर आरोपी द्वारा युवती को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना पाए जाने और जिसके फलस्वरूप युवती द्वारा आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाना पाए जाने पर आरोपी पर धारा 306 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।मर्ग जांच दौरान युवती (उम्र 25 साल) के परिजन बताए कि वर्ष 2021 में परसराम इनके गांव तमनार में काम करने आया था । इस दौरान परसराम और युवती के बीच मेलजोल हुआ जिसके बाद से परसराम युवती से मिलता जुलता था । उसे शादी करने का विश्वास दिलाया था जिस पर एक दिन युवती अपने घर से परसराम के गांव के लिए निकली थी जिसे रास्ते में परसराम मिला और उसे धरमजयगढ़ में एक किराया मकान लेकर रखा बाद में युवती को जानकारी हुई कि परसराम पहले से शादीशुदा है । तब दोनों में कहासुनी हुआ जिसके बाद परसराम उसे शादी करने से इंकार कर उसे घर जाने को कहने लगा । 16 जनवरी को परसराम युवती को उसके गांव जाने बस में बिठा दिया था पर युवती अपने गांव ना जाकर वापस परसराम के गांव आई और गांव के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मर्ग जांच, गवाहों के कथन पर आरोपी परसराम एक्का पिता जगनू एक्का उम्र 25 साल निवासी टोनाहीनारा थाना कापू के दुष्प्रेरण का अपराध कारित करना पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कापू उपनिरीक्षक बलदेव साय पैकरा, सहायक उपनिरीक्षक बृज किशोर गिरी, प्रधान आरक्षक राजेंद्र बेक, आरक्षक विभूति सिंह, सीरिल कुजूर की विशेष भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment