जिस तरह से युवा पीढ़ी में नशा के आदि होने के साथ नशे की हालत में बड़े व छोटे अपराधों को अंजाम दिया जाता है नगर के कुछ जगहों पर दहशत का माहौल बना है लगातार मिल रही नेशेडियो की शिकायत को लेकर घरघोड़ा थाना प्रभारी द्वारा लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है आज मेडिकल नशा के आदि 7 नशेडियो पर कार्यवाही की है ।
आपको बता दे की नगर में इन दिनों सुलेशन तथा वाइटनर मेडिकल नशा अलपेक्स टेबलेट , सिरप जैसे मादक पदार्थों का सेवन प्रचलन में है जिसकी लगातर शिकायत मिलने पर आज घरघोड़ा थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने नगर के 7 नशेड़ियों पर धारा 151 के तहत कारवाही की , साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह के मादक पदार्थों का सेवन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त नशेड़ियों को तहसीलदार न्यायालय में पेश किया गया मुचलका जमानत पर छोड़ दिया गया ।
देखना होगा कि थाना प्रभारी की नशा रोकने के लिए नशेड़ियों पर लगातार की जा रही कार्यवाही कितनी कारगर साबित होती है ..