बालू तस्करी में लिप्त 11 ट्रैक्टर किया जब्त , कार्यवाही जारी
बालू तस्करो पर एसडीएम घरघोड़ा के दिशानिर्देश पर तमनार तहसीलदार के द्वारा बड़ी कार्यवाही करने की जानकारी सामने आ रही है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा विकासखंड के कंचनपुर घाट से बालू की अवैध तस्करी की सूचना पर तमनार तहसीलदार अनुज पटेल के द्वारा बालू का अवैध परिवहन कर रहे लगभर 11 ट्रेक्टरो को सराईडिपा चौंक के आसपास पकड़ा है, जानकारी के मुताबिक बालू परिवहन करने वाली गाड़ियों के पास मौके पर बालू परिवहन के संबंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाना बताया जा रहा है तमनार तहसीलदार अनुज पटेल के द्वारा पकड़ी गई सभी ट्रैक्टरों को सराईडिपा चौक के समीप स्थित राजकीय स्कूल की परिसर में रखा गया है! वही पकड़ी पर आगे की कार्यवाही जारी है!!