लैलूंगा –कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी के संसद सदस्यता बहाली को लेकर पूरे देश भर में कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है। वही ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा के नेतृत्व में राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर ब्लॉक कांग्रेस तथा युवा कांग्रेस की टीम द्वारा स्थानीय बस स्टैंड चौक में जमकर आतिशबाजी की गई और राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी की गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे असत्य पर सत्य की जीत बताया और एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठंडा राम बेहरा, वरिष्ठ कांग्रेसी शौकी लाल प्रधान पार्षद आदित्य बाजपाई, प्रवक्ता विरेन्द्र शाह, पार्षद बाबूलाल बंजारे, विनय जायसवाल, प्रमोद प्रधान, युवा अध्यक्ष आलोक गोयल, धर्मेंद्र बानी, आकृत सारथी,सानू खान,शुभम गुप्ता, तेजस बंजारे,अंकित निषाद, विक्की वैष्णव आदि उपस्थिति रहे।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाली पर ब्लॉक अध्यक्ष ठंडाराम बेहरा के अगुवाई में कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न
Updated On: August 7, 2023 10:33 pm