राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित किया गया कुटुंब प्रबोधन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

– पत्थलगांव में विगत 2 दिनों से विभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था . जिसके समापन के पश्चात पत्थलगांव नगर कार्यकारिणी द्वारा वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर कुटुंब प्रबोधन का आयोजन किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत में पत्थलगांव के नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल जी के द्वारा गीत का सामूहिक गायन कराया गया . जिसके पश्चात सरगुजा विभाग के सह-विभाग प्रचारक भैया श्री खेमलाल जी द्वारा नगरवासियों के साथ खेल एवं व्यायाम किया गया . कार्यक्रम की आगे की कड़ी में सरगुजा विभाग के विभाग प्रचारक श्री हेमंत जी के द्वारा परिवार प्रबोधन के ऊपर उद्बोधन दिया गया . जिसमें उन्होंने अपील किया कि ; समस्त परिवार एक साथ भोजन करें , एक साथ भजन करें एवं वर्ष में एक बार तीर्थ स्थानों का भ्रमण भी अवश्य करें और सप्ताह में कम से कम एक बार मंदिर अवश्य सपरिवार पहुंचे . उन्होंने आगे बताया कि केवल पूजा-पाठ करने से धर्म आगे नहीं बढ़ सकता , हमें धर्म को उच्च शिखर में पहुंचाने हेतु आध्यात्मिक पुस्तकों जैसे – “भगवत गीता” का अध्ययन करना चाहिए . उद्बोधन के पश्चात संघ प्रार्थना किया गया एवं कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ . कार्यक्रम में नगरवासियों की सैकड़ों की संख्या उपस्थित रही |

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment