भारत में हर साल खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का इस दिन जन्म हुआ था और उनकी याद में खेल दिवस को मनाया जाता है। ध्यानचंद ने ओलंपिक खेलों में भारत का झंड़ा लहराया था और तीन बार हॉकी में देश को इन खेलों में गोल्ड मेडल जिताया था।
खेल दिवस के मौके पर एनटीपीसी तिलाईपाली में कर्मियों ने रायकेरा साइट ऑफिस से क्लिम्स गेट तक एक वाल्कथॉन का आयोजन किया गया जोकि खेल कूद और स्वस्थ्य के प्रति आमजान को जागरूक करते हुए जाग्रति लाने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रमेश खेर कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी, श्री एस के राय महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षगण एवं सभी कर्मचारीगण मौजूद थे। वाल्कथॉन के अंत में शॉट पुट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे बहुत सारे कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मुकेश कुमार, ऋषि तिवारी, आशीष, शुभम थेरे, भारत भूषण राय एवं विकाश कुमार ने अपने जौहर दिखा कर पुरुस्कार अर्जित किया।
उपरोक्त कार्यक्रम स्पोर्ट्स काउंसिल तलाईपल्ली के तत्वाधन में आयोजित किया गया ।