राशन वितरण में मनमानी से पतरापाली के हितग्राही परेशान

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEiFNXQY808Wr5tjQbZONo8UlR93SDggTXOlth0NKN2tzUg9dQrGtPda1ZalYn1OFNle4bf4Muu71nB54XW0TDUUmvNdaghMA4EawPHECkwlXoWJaBVl1E4nF8X uTaXzDAtqfV fiB8H GPqudGYoxQ gxLjDEnqg8UcyEJu9PQC53YNaqHxNP71Z8q1g=w400 h300

मनोरंजन दास महंत पत्थलगांव की रिपोर्ट

ग्राम पंचायत पतरापली में हर महीने सरपंच सचिव के मनमानी के कारण राशन हितग्राही को समय अवधि पर चावल नहीं मिलने से हितग्राहियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।शासन के नियमानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली उचित मूल्य दुकान के माध्यम से परिवारों को अंतर पात्रता के साथ तीन वर्गीकृत में हितग्राहियो को लाभ देने हेतू महीने के पहले तारिक से अंतिम तारिक तक उचित मूल्य की दूकान को खोल कर राशन वितरण कर भोजन का अधिकार को देना है। जिसमें हर सोमवार बंद रखने है लेकिन वहीं पत्थलगांव विकासखंड पतरापाली ग्राम पंचायत में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी और अनियमता होना बताया जा रहा है जिसमें पिछले माह अक्टूबर महिने के अंतिम सप्ताह में वितरण किया गया जिसके कारण कई हितग्राहियों को राशन नहीं मील पाया। जिसमें हितग्राही राशन कार्ड धारक 2238057 51605  सुकी बाई पति शनीराम, 223807453276 गुब्बा बाई पति कामिल साय ने बताया की उन्हे पिछले माह का राशन नहीं मिला है। और वही इस माह भी अभी तक राशन नही मिलने से उनको तथा परिवार को खाने के लिए बहुत परेशानी हो रही। जशपुर जिले के पतरापाली ग्राम पंचायत में राशन वितरण में गड़बड़ी के कारण डीलर के नही होना है। जिसको सरपंच सचिव के द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें राशन समय अवधि पर नही मिलना साफ दर्शाती है। की इस ग्राम पंचायत में जन हित कार्यों से ज्यादा अपने निजी कामों को ज्यादा प्राथमिकता दीया जा रहा है। राशन वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य जिसमें किसी गरीब के आस लगी रहती है की महिने के पहले दुसरे तारिक को चावल मिलेगा और आराम से परिवार का पेट चलेगा लेकिन इस बात के परवाह किए बिना ही समय पर चावल नहीं दीया गया जा रहा है। और इसी लापवाही में हो सकता है किसी गरीब का चूल्हा जलना भी बंद हो गया हो। वहीं बताया जा रहा है भवनों के जीर्णोद्धार तथा सामुदायिक शौचालय का आधा अधूरा काम भी राम भरोसे चल रहा है। सरकार ने इस ग्राम पंचायत को रूबन मिशन ग्राम भी घोषित किया है। जिसमें सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गांव को शहरों के जैसे लाभ दिलाने के योजना है जिसमें सरकार ने करोड़ो रूपए खर्च कर लोगों के लिए योजना तैयार किए है परन्तु सासन प्रशासन के अव्यवस्था ढुलमुल रवैया के कारण जशपुर जिले में पत्थलगांव विकासखंड में नल जल योजना जैसे कई सारी योजनाएं फीकी नजर आने लगी है।

सामाचार लिखने तक हितग्राहियों को राशन नहीं मिला है अब आगे देखना है की सामाचार का असर कितना पढ़ता है या अंधेर नगरी चौपट राजा ही चलता रहेगा



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment