सर्व आदिवासी समाज का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के नागरची भवन में किया गया जिसमे प्रदेश भर से आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे बैठक में मुख्य रूप से सामाजिक मुद्दों सहित अन्य विषयों पर चर्चा किया गया । जिसमें पेसा कानून और कई अहम विषयों पर जानकारी दी गई बैठक में प्रदेश के जिला ब्लॉक तथा प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए रायगढ़ जिला के सर्व आदिवासी समाज से बी एस नागेश , सुलोचना राठिया , गीता राठिया , डिलोरी सिदार , शगुन माझी , अर्चना सिदार , कदर्पराज सिदार , साहनी राम शामिल हुए ।