रायगढ़ लोकसभा चुनाव में भाजपा से पूर्व जि.पं. सदस्य पनत राम भगत की मजबूत दावेदारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

लैलूंगा –आगामी समय में लोकसभा चुनाव को लेकर सर गर्मियां तेज हो गई है, विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव में फिर से परचम लहराने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। रायगढ़ लोकसभा की बात करें तो भाजपा विगत दो दशको से यहां लोकसभा पर जीत दर्ज करते आ रही है। रायगढ़ लोकसभा की सांसद गोमती साय को संगठन ने हाल में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में विधायक चुनाव लड़वाया जिसमें सांसद रही गोमती साय ने जीत दर्ज की। इधर लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा दावेदारों को लेकर मंथन का दौर संगठन ने शुरू कर दिया है। रायगढ़ लोकसभा चुनाव को लेकर संगठन में पनत राम भगत की दावेदारी भी काफी मजबूत मानी जा रही है। पनत राम भगत के राजनीतिक जीवन की बात करें तो लैलूंगा क्षेत्र के उरांव समाज से आते हैं और रायगढ़ लोकसभा में पनत राम भगत की अच्छी पकड़ मानी जाती है पिछले 2 बार से वे जिला पंचायत सदस्य व जनपद सदस्य भी रह चुके हैं और साथ में 18 गढ़ उरांव समाज(छत्तीसगढ़ उड़ीसा क्षेत्र) के पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश कार्य समिति सदस्य के पद पर कार्य कर चुके हैं तथा प्रखर हिंदूवादी नेता होने के साथ क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को रोकने में अग्रणी कार्य करते आते रहे है, वर्तमान में कल्याण आश्रम जशपुर प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं। संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय श्रीकोट के प्राध्यापक जैसे दायित्वों का भी निर्वहन कर चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार में जिला संघचालक के पद पर कार्य कर चुके हैं पूर्व में जनप्रतिनिधि के तौर पर कार्य कर चुके पनत राम भगत को राजनीतिक क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है एवं क्षेत्र की आवश्यकताओं एवं जरूरत से भली भांति परिचित भी है साथ ही इन्हें संगठन में कार्य करने का काफी लंबा अनुभव है। रायगढ़ एवं जशपुर क्षेत्र में अच्छी खासी राजनीतिक व जमीनी पकड़ होने के कारण लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए पनत राम भगत मजबूत प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment