जिले में बढ़ते कॉरोना संक्रमण के मद्देनजर रायगढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह आज धरमजयगढ़ अनुविभाग क्षेत्र में लाकडाउन का जायजा लेने निकले । निरीक्षण करने निकले एसपी लैलूंगा पहुँचे । एसपी के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुशील कुमार नायक भी मौजूद रहे । लैलूंगा थाना में थाना प्रभारी व जवानों को चलानी कार्यवाही के सबंध में तथा कोरोना गाईड लाइन का पालन करने साथ ही अपना और परिवार का सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर में अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगो पर चलानी कार्यवाही करने निर्देशित किया साथ ही कोरोना के लक्ष्ण दिखने पर तत्तकाल जांच कराने को कहा गया है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहनपुर का भी निरीक्षण किया गया जहाँ लगभग 50 से ऊपर कॉरोना संक्रमित मरीज पाये गए है गाँव पहुँच कर सभी को घरों मे रहने और लक्षण लगने पर जांच कराने के साथ कॉरोना नियमो का पालन करने कहा गया है वही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर पहुँच कर भी स्थिति का जायजा लिया ।
थाना प्रभारी को अनावश्क रूप से घूमने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के नाम 500 का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ,व्यक्ति पैदल घूमने या बाइक सवार जहां चार आदमी बैठे दिखे चलान काटने की कार्यवाही करने कहा है । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कॉरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में लगातार प्रयासरत है जिले के कप्तान ने कोविड नियमों का पालन कराने नागरिकों को से अपील करने के साथ लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा आज घरघोड़ा , लैलूंगा, रैरुमा , धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में लॉकडोवन का निरक्षण किया गया।