गुरुचरण राजपूत की कलम से
मामले को लेकर फरयादी चंदन राठिया ने बताया कि वह रायकेरा में रहता है, तथा कृषि मजदूरी का कार्य करता है। ऐसे में सुबह लगभग 10 बजे उसके घर के पास गली में बाहर निकला था कि उसी समय हलधर राठिया जिसका घर चंदन के घर के सामने में है। और वह अपने घर में आपस मे ही लडाई झगडा कर रहे थे कि अचानक हलधर राठिया अपने हाथ में डण्डा लेकर घर से बाहर निकलकर रिपोटकर्ता के पास आया और तुम 112 को फोन कर बुलाये हो कहकर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुये डण्डा से उसके दोनो पैर के जांघ को मारा जिससे रिपोटकर्ता वही पर गिर गया,वहीं मारपीट करने के बाद हलधर राठिया वहां से भाग गया जिसके बाद गांव में मीटिंग करने के पश्चात घटना की रिपोर्ट घरघोड़ा थाने में दर्ज कराई गई है वहीं आरोपी हलधर राठिया के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294,323,506 का मामला दर्ज किया है।