
:- रायगढ़ जिला के विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईरडीह में युवा संकल्प समिति के युवाओं द्वारा अनोखे अंदाज में छेरछेरा का त्यौहार मनाया गया। आपको बता दें कि युवा संकल्प समिति के युवाओं द्वारा पूरे गांव में डीजे लेकर नाच कूद कर छेरछेरा मांगा गया और युवाओं में छेरछेरा पर्व पर काफी उत्साह देखा गया तथा गांव वालों का भी भरपूर प्यार और सहयोग मिला। गांव के युवाओं ने वह युवा संकल्प समिति के सदस्यों ने ऐसा पहली बार कर एक नया मिसाल रचा है। आज के इस पावन पर्व पर मुख्य रूप से युवा संकल्प समिति के संरक्षक – चन्द्रकान्त साहू ,अमन चौहान ,दिनेश यादव सचिव – जगन्नाथ साहू,गौरव साहू, मीडिया प्रभारी पत्रकार सुधीर चौहान की अगुवाई में यह आयोजित किया गया एवं अमित साहू शिवम यादव ,कृष्णा निषाद तथा यादव डी जे एवं लाईट खेमराज यादव एवं ध्रुवकुमार साहू ,महेन्द्र साहू का विशेष सहयोग रहा युवा संकल्प समिति के सभी सदस्य व गांव के युवा भी भारी संख्या में शामिल थे!


