एसडीएम अशोक मार्बल ,एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी अमित सिंह , थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह की उपस्थिति में मैच का आयोजन हुआ
आज का रोमांचक मुकाबला पुलिस , प्रशासन और पत्रकारों के बीच हुआ
युवा पत्रकार संघ के तत्वावधान में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन के तीसरे दिन के पहले मैच में पुलिस इलेवन व जनप्रतिनिधि टीम के बीच खेला गया , जिसमे पुलिस इलेवन ने जनप्रतिनिधि टीम को हराया पुलिस टीम की तरफ से कप्तान एएसपी लखन पटले पवार , एएसपी महेश्वर नाग , एसडीओपी दीपक मिश्रा , थाना प्रभारी अमित सिंह , थाना प्रभारी केके सिंह अन्य शामिल रहे वहीं जनप्रतिनिधियों की टीम में नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा , बसंत रात्रे , सूरज शर्मा, श्रवण चौहान अनुराग ठाकुर शामिल रहे । मैन ऑफ द मैच दिपक मिश्रा रहे ।
वही दूसरे मैच प्रशासन 11 व पत्रकार 11 के मध्य खेला गया जिसमें प्रशासन 11 ने पत्रकार 11 को हराया , प्रशासन 11के कप्तान एसडीएम अशोक कुमार मार्बल ने अपने टीम मैनजमेंट से पत्रकारों 11 को हराया मैन ऑफ द मैच संतोष खड़िया रहे ।
दिन के अंतिम मैच प्रशासन 11 व पुलिस 11 के मध्य खेल गया जिसमे प्रशासन ने पुलिस को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बनाई ।
कल के सेमीफाइनल का मुख्य मुकाबला प्रशासन 11 विरुद्ध चंद्रपुर के बीच खेला जाएगा वहीं दूसरी सेमीफाइनल धर्मजयगढ़ विरुद्ध श्रीराम फाइनेंस के मध्य खेला जाएगा , जीतने वाले दोनों सेमीफाइनल के बीच में अंतिम मुकाबला फाइनल होगा ।
मिल गयी है सफलता तो नजरिये बदले हैं,
जो थे कल तक दुश्मन आज करीबी निकले हैं …
ना ही बदला हूँ मैं ना ही मेरे अंदाज बदले हैं,
ये तो बस शुरुआत थी अभी तो पड़ाव अगले हैं…