उत्तर प्रदेश की चुनावी मैदान में रायगढ़ जिले के कद्दावर युवा नेता विभाष सिंह ठाकुर अपने टीम के साथ जमे हुए है और जौनपुर की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी नदीम जावेद के पक्ष में वोट मांग जिताने की अपील कर रहे हैं । जौनपुर के नदीम जावेद जैसे मिलनसार युवा नेता के लिए विभाष सिंह के मैदान में रहने से निश्चित ही लाभ मिलेगा ।
जगह जगह नुक्कड़ सभा भी ले रहे विभाष
प्रचार में महारत हासिल विभाष सिंह ठाकुर द्वारा गाँव की गलियों में जगह जगह नुक्कड़ सभा भी लिया जा रहा जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिखी जा रही उसे उत्तरप्रदेश में घर घर बता कर वोट मांगा जा रहा ।