


6/3/2022 दिन रविवार को 3:00 बजे रेस्ट हाउस (पीडब्ल्यूडी) बरमकेला में सामाजिक चिंतन एवं युवा गाड़ा चौहान समाज का एक संगठन तैयार करने के लिए आवश्यक बैठक रखा गया था। जिसमें युवा गाड़ा चौहान समाज के उत्थान के लिए परिचर्चा किया गया कि समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए और समाज को एक कर संगठित कैसे करके किया जाए इस विषय में चर्चा किया गया आज के बैठक में आए समस्त सदस्यों द्वारा अपना अपना विचार प्रकट कर यह निर्णय लिया गया कि अपने समाज व समाज के उत्थान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को हर एक गांव से जोड़ने व सभी से परिचर्चा करके सभी को एक संगठन में जोड़कर कार्य करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। आने वाले दिनों में अपने संगठन को मजबूत व इकट्ठा करने का भी निर्णय लिया गया और बहुत जल्द एक संगठन तैयार कर मजबूत बनाया जाए। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान, पत्रकार सुधीर चौहान, सुरेश चौहान, गोवर्धन चौहान, जोगेश्वर चौहान, रवि चौहान, नंदकिशोर चौहान, अमन चौहान, भोगीलाल चौहान, प्रतिपाल चौहान मधुराम चौहान, राकेश चौहान, कीर्तन चौहान, सौरभ चौहान, राजेश चौहान, बिहारी चौहान आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।
