ग्राम बाधापाली में एक लड़का ने फ़सी लगाकर आत्महत्या कर ली लड़का दारू पीके घर में पहुंचकर अपने पिताजी के साथ दो दो बात हुई है कुछ समय बाद उसकी मां घर आई और उनको समझा कर उसके बाद उसकी मां काम करने चली गई उसके पिताजी भी घर से बाहर चले गए घटना कुछ समय बाद मृतक दीपक कुमार सिदार 22 वर्ष आत्महत्या कर लिया गया थोड़ी देर बाद जब उसकी मां घर आई तो घर दरवाजा अंदर से बंद था उस की माँ ने दरवाजा खोला तो अपने बेटे को लटका हुआ पाया उस की माँ रो रही थी तभी आस पास के लोग आए तो क्या हुवा बोली तो सभी लोग मृतक दीपक कुमार सिदार को देखकर हैरान हो गए थोड़ी देर बाद सरपंच को बोलया गया तो छाल थाना में सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस पहुच कर मृतक दीपक कुमार सिदार को नीचे उतारा गया उस के बाद पोस्टमादम के लिए भेज गया । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
युवक ने कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या , कारण अज्ञात …. पुलिस जाँच में जुटी
Updated On: June 2, 2023 1:17 pm