
डेस्क खबर खुलेआम
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कुडुमकेला की घटना
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुडुमकेला के जोबापारा में युवक ने घर के मियार में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आ रही है । बताए अनुसार युवक का नाम विशाल मांझी पिता तिज राम मांझी कुड़ुमकेला जोबापारा ने 14 अगस्त 23 को अपने घर के मियार में प्लास्टिक की रस्सी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है कारण अज्ञात बताया जा रहा है परिजनों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच गया शव पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने जांच में जुट गई है वही शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेजने की तैयारी कर रही ।