तमनार क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेता मान सिंह नायक का रायपुर एम्स में इलाज के दौरान शनिवार देर रात निधन हो गया उनके पार्थिव शरीर को रविवार को सुबह 10:00 बजे उनके गृह ग्राम मिलूंपारा लाया गया उनके निधन की खबर से तमनार सहित पूरे लैलूंगा विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गई मान सिंह नायक कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थे उनके निधन पर लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने उनके निवास ग्राम मिलूपारा पहुंचकर गहरा दुख व्यक्त किया व परिवार को इस दुखद घड़ी में सहने की शक्ति प्रदान करने के ईश्वर से प्रार्थना की ।
मान सिंह जैसे कांग्रेस नेता के निधन से पार्टी के साथ ब्यक्तिगत छति है – चक्रधर सिंह सिदार
Published On: October 10, 2021 9:02 pm