महिला दिवस पर जनपहल घरघोड़ा का वार्षिक मिलन समारोह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEh48IGutkwGbHtTv8bxKj0cS0UHEodmuin7c7U8wnEJCS4QamG6m5OnWZBT 6yLvjnsg3yrG 7jmqur3a 3uLXBUXDCm3zS3QtdUFClH7x7o 603n9LZbKQZCJ4yKD408ze 2fRKqK3FpxydpOVwhV8gW6a25cHZuJvKcz9amltDOerAX9uggbOhHS8yQ=w400 h139

दिव्यांग बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन सहित कई कार्यक्रम सम्पन्न

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

समाज को नई दिशा देती जनपहल की नारियाँ

AVvXsEhnU7zhXOtwKdEEqSzC6VH88RAuDuK9E81UzO2lG7dOLSxarEE7thXmv58EUPrcmLZpq5 5 EzZ3cd55 7hTv8Z3zwcNPT4iggZt08hymTeT6u2clU otgi23 jLW9Zxd47e nFRm 2Pw5PFg00TR5gITaG x2uLK92OusFqlMad4FYHjBt9AHN 1utjQ=w400 h198



 घरघोड़ा – महिलाओं की सक्रिय सामाजिक संस्था जनपहल का वार्षिक मिलन समारोह महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिव्यांग बच्चों का जन्मदिवस मना कर उन्हें व उनके अभिभावकों को यह संदेश दिया कि जनपहल की प्रत्येक सदस्या अपने क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों की हर संभव मदद करने को तत्पर है। किसी भी सामाजिक संस्था का कार्य तब तक क्रियान्वित नहीं हो पाता जब तक उनके द्वारा की जा रही मदद ज़रूरतमंद तक न पहुँचे, इसी कड़ी में महिला दिवस के अवसर पर मितानिन समूह नें अपने अति सीमित मानदेय से कुछ राशि दिव्यांग बच्चों हेतु दान दी,यह अपने आप में एक अनूठी पहल है जिसनें समाज मे एक अद्भुत मिसाल कायम की है। दिव्यांग बच्चों को समाज मे समता के साथ अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में जनपहल घरघोड़ा सदैव प्रयासरत रहने एवं इनके हर समस्या में साथ खड़े रहने का वायदा भी इस कार्यक्रम में किया गया ।


मेधावी छात्र शशांक का किया सम्मान !


जनपहल हमेशा ही अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करती आई है,इसी कड़ी में हमारे घरघोड़ा क्षेत्र के शशांक पांडेय जिनहोंने सी.ए फाइनल की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में 50वां स्थान हासिल किया है उन्हें “नगर का गौरव” अवार्ड से सम्मानित किया | 


 इसके साथ ही महिलाओं के लिए मनोरंजक एवं ज्ञानवर्द्धक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें महिलाओं व बच्चों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,उक्त कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ नागरिक व जनपहल के सदस्य  शिशु सिन्हा (नप अध्यक्ष घरघोड़ा), देवेंद्र पंडा (वरिष्ठ अधिवक्ता), संखदेव मिश्रा वरिष्ट अधिवक्ता) नें अपने संबोधन से सभी में ऊर्जा का संचार किया,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  मधु पंडा, भारती मिश्रा , विमला अग्रवाल, सुधा पांडे,  सरिता केसरी,  रुक्मणि शर्मा, वर्षा मित्तल, पिंकी मित्तल, रीता सिन्हा,  लता तिवारी, सुधा पंडा, जिया मित्तल, अमिता मित्तल, अनिता शर्मा, सीमा शर्मा, रानी सिंह, पूनम मित्तल, बीनू मित्तल, अर्चना कुर्रे, श्वेता पांडेय, सुनैना शर्मा, अंशु उपाध्याय, सपना एक्का, तृप्ति सिंह, गुरुवारी भारद्वाज, खुशबू अग्रवाल, रेखा बेहरा,विभा पंडा, सुनीता महंत, सरिता गुप्ता, कविता शर्मा की सक्रिय भूमिका रही।






R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment