रायगढ़ में उत्तम मेमोरियल कॉलेज पटेलपाली रायगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें रायगढ़ जिले के 16 महाविद्यालय के टीमों भाग लिया था जिसमें प्रथम सेमीफाइनल बटमुल आश्रम मौहापाली और के.जी कालेज रायगढ़ के माध्य हुआ जिसमें के.जी कालेज रायगढ़ विजाय रहीं और द्वितीय सेमीफाइनल गवर्नमेंट महाविद्यालय तमनार और डॉक्टर भंवर सिंह पोर्ते अशासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा के माध्य हुआ! जिसमें डॉ. भंवर सिंह पोर्ते अशासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा विजय रहा!और फाइनल मैच के.जी कॉलेज रायगढ़ एवं डॉ. भंवर सिंह पोर्ते अशासकीय महाविद्यालय घरघोड़ा मध्य हुआ! जिसमें के.जी कालेज रायगढ़ विजेता रहा और उपविजेता डा. भंवर सिंह पोर्ते अशासकीय महाविद्यालय विजेता रही!
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।