जशपुर – जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां ट्रक पलटने से दुर्घटना मे एक साथ एक दर्जन से भी अधिक मवेशियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं मवेशियो को पत्थलगांव से लगे पालीडीह गौठान मे रखा गया है। आपको बता दें आज सुबह मे लगभग 5 बजे रायगढ़-जशपुर मार्ग पर पत्थलगांव तहसील के पास तेज रफ्तार ट्रक अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे खेत मे जा घुसी जिससे ट्रक मे लोड 24 मवेशियो मे से 12 मवेशियो की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक का चाबी छोड़कर फरार हो गया है।विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक ट्रक मे कुल 24 मवेशी लोड थे जिसमे 23 गाय और एक सांड़ शामिल है। दुर्घटना 11 गाय और एक सांड़ की मौत हो गई है और 12 गाय जीवित हैं, जिन्हें पालीडीह गौठान मे रखा गया है। मृत मवेशियो को भी गौठान मे रखा गया है जिसका पीएम कराया जाना है।
अजीत गुप्ता संवाददाता