![मवेशियों से भरी तेज रफ्तार ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में 12 मवेशियों की मौत,दो दर्जन मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा था झारखंड की ओर,<br>दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार,<br>बचे मवेशियो को ले जाया जा रहा गौठान,<br>रायगढ़ जिले के चरखापारा मवेशी बाजार से हर सप्ताह सैकड़ो मवेशियों की होती है तस्करी,पत्थलगाँव शहर के जशपुर रोड की घटना ।। 1 IMG 20230516 WA0009 1](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230516-WA0009-1-1024x579.jpg)
जशपुर – जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां ट्रक पलटने से दुर्घटना मे एक साथ एक दर्जन से भी अधिक मवेशियो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं मवेशियो को पत्थलगांव से लगे पालीडीह गौठान मे रखा गया है। आपको बता दें आज सुबह मे लगभग 5 बजे रायगढ़-जशपुर मार्ग पर पत्थलगांव तहसील के पास तेज रफ्तार ट्रक अनकंट्रोल होकर सड़क किनारे खेत मे जा घुसी जिससे ट्रक मे लोड 24 मवेशियो मे से 12 मवेशियो की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक का चाबी छोड़कर फरार हो गया है।विश्वस्त सूत्रो से मिली जानकारी मुताबिक ट्रक मे कुल 24 मवेशी लोड थे जिसमे 23 गाय और एक सांड़ शामिल है। दुर्घटना 11 गाय और एक सांड़ की मौत हो गई है और 12 गाय जीवित हैं, जिन्हें पालीडीह गौठान मे रखा गया है। मृत मवेशियो को भी गौठान मे रखा गया है जिसका पीएम कराया जाना है।
अजीत गुप्ता संवाददाता