रायगढ़: धरमजयगढ़ के डॉक्टर विभा के घर मे नौकरानी ने घर मे रखे 300 रुपया की चोरी कर ली थीं जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने धारा 381 भादवि का अपराध 267/21 दर्ज किया था। मामला मजिस्ट्रेट घर से चोरी होने से पुलिस ने ततपरता बरतते हुए घेराबंदी कर गीता सतपती को गिरफ्तार कर आज घरघोड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शिवानी सिंह के न्यायालय में रिमांड में पेश किया गया जहाँ अपराध की गम्भीरता को देखते हुए न्यायालय ने जमानत खारिज कर जेल भेज दिया।
मजिस्ट्रे के घर में 300 रुपये की चोरी के मामले में नौकरानी गई जेल, घरघोड़ा न्यायालय का फैसला
Published On: December 31, 2021 6:40 pm