
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के साथ उराँव आदिवासी जनकल्याण समिति की ओर से क्रिसमस की ख़ुशियों को साझा किया , उमेश पटेल ने प्रदेश के समस्त के ईसाई भाई बहनों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रफुल्ल किण्डो , अमोस तिर्की प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री अजीत किण्डो प्रदेश सचिव , आशीष कुजूर सदस्य, अलबर्ट तिर्की उपस्थित रहे ।


