पत्थलगांव – भारतीय जनता पार्टी कोतबा में बूथ सशक्तिकरण अभियान संपन्न हुआ जिसमे जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी, पूर्व सांसद केविनेट मंत्री विष्णु देव साय, पूर्व विधायक शिव शंकर साय, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमंती भगत जी , जिला उपाध्यक सुनील अग्रवाल, हरजीत भाटिया, मंडल अध्यक्ष अनिल मितल, पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह बेसरा जी , महिला मोर्चा से भुनेश्वरी बेहरा, उर्मिला पटेल, भारती शर्मा, शीला गुप्ता, आंजू टॉपो, और युवा मोर्चा से अंकित बंसल और सभी युवा उपस्थित रहे!
सुनील गुप्ता जी ने बताया कि बूथ सशक्तिकरण पूरे विधानसभा में किस तरह से टीम तैयार कर आगे कैसे काम करना है आगामी चुनावों को ध्यान मे देखते हूए काम करना है सभी मंडल की समीक्षा बैठक ली गई बूथ सशक्तिकरण का पूरा कर लेंगे तो पत्थलगांव से चुनावों जितना तय हो जायेगा आने वाले समय में मिल कर सभी कार्यकर्ता काम करेगे और जीत के दिखाएंगे !
पूर्व विधायक शिव शंकर साय जी ने भी यहां उपस्थित सभी लोगो का अभिवादन करते हुए बताया कि जब चुनावों हो तो ज्यादा से ज्यादा बीजेपी को वोट मिले उसके लिए जिला से प्रदेश से सभी नेतागण विशेष रूप से परवास करेगे और ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ को सशक्त करेंगे