घरघोड़ा थाना अंतर्गत दिनांक 13 मई 2022 को पीड़िता वार्ड नं 12 निवासी ने घरघोड़ा थाना में युवक पर छेड़छाड़ व बलात्कार का अपराध दर्ज कराया गया । पीड़िता की लिखित रिपोर्ट पर धारा 341, 294, 506, 323, 354, 354 क भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर पीड़िता का माननीय न्यायालय घरघोड़ा के समक्ष कथन कराया गया । जो न्यायालय के समक्ष आरोपी द्वारा विगत 2 वर्ष से लगातार धमकी देकर बार बार जबरन शारिरिक संबंध बलात्कार करना बताई ततपश्चात घरघोड़ा पुलिस ने धारा 376 ( 2 )(ढ ) भादवि के तहत अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपी जागेश्वर पैंकरा पिता भगत राम निवासी वार्ड नं 11 घरघोड़ा को दबिश देकर घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।
एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में एसआई एडमोंड खेस एएसआई विल्फ्रेड मसीह , आर नंदु पैंकरा शामिल रहे ।