लैलूंगा– महाराजा अग्रसेन जयंती भव्य रूप में मनाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्र समाज अपनी तैयारियों में जुटी हुई है।नई कार्यकारिणी गठित होने के बाद से ही समाज के पदाधिकारी एवं सभी अग्र बंधुओं द्वारा अग्रसेन जयंती के दौरान होने वाले शोभा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।नगर में होने वाले महाराजा अग्रसेन जयंती हर वर्ष बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाई जाती है।अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अग्र समाज द्वारा विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
’समाज को सदैव एकजुट रखना उद्देश्य’–आशीष मित्तल
अग्रसेन समाज के अध्यक्ष आशीष मित्तल ने सबसे पहले अपने अग्र समाज को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि मैं पूरे लैलूंगा अग्र बंधुओ को धन्यवाद देना चाहता हूं की मुझे यह जिम्मेदारी दी गई।मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ समाज द्वारा दिए गए कार्य को निर्वहन करने का प्रयास करूंगा और पूरे समाज को एकजुट करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा आशीष ने सभी अग्र बंधुओ से अपील किया कि सभी शोभा यात्रा और अन्य कार्यक्रमो में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो ताकि समाज एकता के सूत्र में बंधे रहे। कार्यकारिणी के ऊर्जावान सदस्य महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर काफी उत्साहित है और सभी लोग काफी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।