भवन निर्माण के लिए राशि देन पर मुख्यमंत्री को सोढ़ी समाज ने दिया साधुवाद

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
images 4 1

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से प्रान्तीय अध्यक्ष तिलक बेहरा एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष विश्वजीत बेहरा के नेतृत्व किया गया मुलाकात

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात के दौरान सोढ़ी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वजीत के नेतृत्व में रायगढ़ सोढ़ी समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात कर समाज के लिए भवन की मांग की गई थी । जिसमे मुख्यमंत्री ने समाज की मांग 7500 स्क्वायर फिट तथा भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये ढ़ी गई तथा नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया से मुलाकात कर संस्कृति भवन की मांग की गई । समाज की मांग पर संस्कृति भवन के लिए 25 लाख रुपये आवंटित किया गया है जिसका नगरीय प्रशासन मंत्री द्वारा प्रथम क़िस्त राशि का आवंटन करने पर प्रदेश सोढ़ी समाज ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल , नागरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।

IMG 20230928 WA0029

धन्यवाद ज्ञापित करने वालो में समाज की तरफ से सोढ़ी समाज के प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्वजीत बेहरा प्रान्तीय अध्यक्ष तिलक बेहरा प्रान्तीय उपाध्यक्ष आनन्द बेहरा रायगढ़ ज़िला अध्यक्ष गौरीशंकर बेहरा रायगढ़ शहर अध्यक्ष रमेश बेहरा तमनार जागेस्वर बेहरा ब्लॉक अध्यक्ष हरेश बेहरा सचिव लिंगराज बेहरा निशा बेहरा लक्ष्मी बेहरा शिवभरोस बेहरा शिव बेहरा है ।

Screenshot 2023 09 28 10 14 40 18 439a3fec0400f8974d35eed09a31f914

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment