घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के ग्राम बटूराकछार की घटना
जानकारी अनुसार बीते रात लगभग 10 बजे घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के 1296 R F के पास बस्ती किनारे पास दिलराजो राठिया उम्र 50 बटूराकछार घरघोडा की हांथी ने मौत के घाट उतार दिया है सूचना के पश्चात वन परिक्षेत्र अधिकारी छोटे लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए है आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त घटना पर समाजसेवी वन्यप्राणी प्रेमी गोपाल अग्रवाल रायगढ़ ने मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।