चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट :
चोरी की नियत से की गयी हत्या एसपी अभिषेक मीणा सहित फोरेंसिक टीम पहुंची घटनास्थल …. !!
लैलूंगा क्षेत्र से दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है जहां बीती रात प्रतिष्ठित राईस मिल संचालक मदन मित्तल और उनकी पत्नी अंजू मित्तल की हत्या हो गई इस घटना से पूरे लैलूंगा में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार कल बुधवार की रात जब मित्तल दंपत्ति अपने कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने मदन मित्तल और उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घर से सोने चांदी के जेवरात समेत रुपए गायब है इससे आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या लूट के लिए की गई है।बहरहाल रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा,डॉग स्कवायड और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंच चुकी है घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।मामले की तफ़्तीश जारी है और हत्यारों को पकड़ने शहर में सभी तरफ नाकेबंदी भी कर दी गई है।