हत्या या आत्महत्या??? अथवा लापरवाही से गई युवक की जान??लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरंगा का मामला क्या विधुत विभाग को सूचित किए बिना ही ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक?? करन्ट की चपेट में आने युवक की हुई मौत, मृतक युवक नाम विद्यासागर नायक उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जा रहा है जब लाइट में कोई खराबी नही थी तो युवक चढ़ा क्यों?? मामले ने कई सवालों को दिया जन्म, जांच के बाद होगा मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा
Update – विद्युत सप्लाई जब बंद था तब युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था, विद्युत विभाग को बिना सूचना दिए ट्रांसफार्मर पर चढ़कर युवक लापरवाही पूर्वक बिना सुरक्षा संसाधनों के ही ट्रांसफार्मर पर विद्युत का काम कर रहा था, ठीक उसी समय अचानक ट्रांसफार्मर में विद्युत प्रवाह शुरू हो गया, करंट की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है!