डेस्क – खबर खुलेआम ( हीरा लाल राठिया )
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम के पास बरौद की तरफ तेज रफ्तार से आती ट्रेलर पेड़ से टकराई , ग्रामीणों के बताए अनुसार घटना में ड्राइवर की किसी प्रकार चोट नही लगी है ड्राइवर के नशे में होने के कारण घटना का कारण बताया जा रहा है ।