
चंद्र शेखर जायसवाल लैलूंगा से


लैलूंगा में मित्तल परिवार के दो लोगों की हुई हत्या, रायगढ़ से डॉग स्कॉट और एफएसएल की टीम हुई रवाना, पूरे लैलूंगा में शोक की लहर मदन मित्तल और उसकी पत्नी अंजू देवी की गला दबाकर की गई हत्या, बीती रात की घटना ,
लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार , एडिशनल एसपी रायगढ , एसडीपीओ धरमजयगढ़ मौके पर पहुँचे
पुलिस जाँच में जुटी , चारो तरफ से नाकेबंदी कर आरोपी को पकड़ने में पुलिस लगी

