
चंद्र शेखर जायसवाल

लैलूंगा के शहर के बीचों बीच में sbi बैंक संचालित है। जहाँ हजारो आदमी का आवागमन है। चारोंवर सी सी केमरा से घिरा हुआ है। फिर भी सेंध मारी की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि सामने में जनपद पंचायत का भी सी सी कैमरा को चुरा कर ले गया है। और बैंक का बाहर का कैमरा को भी चुरा कर ले गए है । लैलूंगा में ये पहली वारदात नही है । इसे पहले भी पंजाब नेशनल बैंक से सेंधमारी कर पैसा चुरा लिया गया था। आज बैंक को आम आदमी के लिए बंद कर दिया गया है । लैलूंगा पुलिस मौके पर मैजूद है । जांच किया जा रहा है । बाहरी व्यक्ति को बैंक आने जाने से रोका जा रहा है ।

