ब्रजराजनगर वेटरन पर रायगढ़ वेटरन की लगातार दूसरी जीत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230501 WA0030

संतोष पाण्डेय , महेश दाधीच शानदार बल्लेबाजी

IMG 20230501 WA0029

ब्रजराजनगर एंबीशन ग्राउंड में ब्रजराजनगर वेटरन क्रिकेट संघ एवं रायगढ़ जिला वेटरन क्रिकेट संघ के मध्य दूसरा मैच खेला गया पहला मैच घरघोड़ा स्टेडियम में खेला गया था जिसमें रायगढ़ जिला मैच जीता था, 20 – 20 ओवर के इस मैच में टास जीत कर ब्रजराजनगर वेटरन की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया प्रारंभ में विकेट में नमी एवम मौसम में नमी होने के कारण बल्लेबाजों को कुछ परेशानियां हूं परंतु ओपनर महेश दधीचि एवम चंद्रहास सिंह ने बहुत संभल कर शुरुआत किया,महेश दधीचि में शानदार 26 गेंदों पर 52 रनों बनाए , चंद्रहास सिंह 19 बालों पर 19 रन का योगदान दिया, विनोद महामिया 16 गेंदों पर 16 रन बनाए, राजा शुक्ला 3 रन, कमलेश शर्मा 20 बॉल में 25 रन का योगदान दिया, संजय राठिया 10 गेंदों पर 17 रन बनाए,राजेश यादव छह गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे, 17वें ओवर में बैटिंग करने आए संतोष पांडे मैं आज बहुत तेज बल्लेबाजी की 17 गेंदों पर नाबाद 47 रनों का योगदान दिया जिसमें 3 छक्के एवं 6, चौके शामिल है, रायगढ़ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, बृजराजनगर की तरफ से विनय प्रसाद 1 विकेट ,अनिरुद्ध केवट 1 विकेट, मदन 2 विकेट, कमल 1विकेट प्राप्त किए, रायगढ़ जिला वेटरन क्रिकेट के विशाल स्कोर 190 रनों का पीछा करते हुए ब्रजराजनगर की पूरी टीम 100 रन और 17वें ओवर में ऑल आउट हो गई जिसमे अशोक 19 बॉल पर 26 रन, विनय प्रसाद 14 वॉल पर 17रन, सूरज 15 बॉल पर 18 रन, अनिरुद्ध 12 बाल में 8 रन का योगदान दिया, रायगढ़ जिला वेटरन की टीम से विनोद महामिया 2 विकेट, संजय राठिया 2 विकेट,सरोज सेनापति 1विकेट,अंकित विस्वाल 1विकेट, धीरेंद्र सिन्हा 1विकेट, राजेश यादव 1 विकेट प्राप्त किए। टीम मैनेजर उमेश शर्मा टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर किया रायगढ़ वेटरन की पहले बल्लेबाजी फिर बोलिंग एवम फील्डिंग भी अच्छी रही,वेटरन क्रिकेट रायगढ़ की टीम लगातार मैच खेलती रहेगी ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment