बैहामुड़ा में आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन , सैकड़ों की संख्या में मरीजों ने लिया लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230827 100433

छःग शासन एवं संचालक आयुष के दिशा निर्देशानुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा भगत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर पैकरा के मार्गदर्शन में विकास खंड घरघोड़ा के ग्राम बैहामुड़ा दिनांक 25/8/23 दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत परिसर में विकास खंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुल 357 रोगियों का निदान कर जिसमें 145 रोगीयों का रक्त परीक्षण किया गया ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
IMG 20230827 WA0023

मरीजो को नि शुल्क दवाई वितरण किया गया इस मेले में डॉक्टर MB गुप्ता द्वारा विभाग की योजनाओं एवं शिविर का उद्देश्य के बारे में और खानपान आहार बिहार एवं योग के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष मंत्रालय की दिशा निर्देशानुसार 2022-2047 तक संपूर्ण भारत में हमारा विभागआयुर्वेद को घर घर पहुँचाने का बीड़ा उठाया है मेले का शुभारंभ निरपत राठिया सरपंच ग्राम पंचायत बैहामुड़ा अमृत लाल राठिया निरंजन पटेल एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थितिमें आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी का पुजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया इस शिविर में आयुष विभाग से डॉक्टर राज कुमार नायक डॉक्टर पी के पाणिग्रही डॉक्टर नागेंद्र नायक डॉक्टर प्रेम नारायण राठिया एलोपैथिक विभाग से ब्यूटी सिंह सीएचओ एवं विजय बेहरा फार्मासिस्ट करुणा सिदार श्रीमती बबिता सिदार एवं सभी मितानीनो नेअपनी सेवाएँ दी।

IMG 20230827 100420
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment