
थाना घरघोड़ा अंतर्गत ग्राम कांटाझरिया में सुकांति धनवार को उसके पुत्र रामलाल ने 3 हजार के लिए गला घोंटकर कर हत्या कर दिया साथ ही प्लास्टिक की रस्सी से फाँसी लगाकर शव को आत्महत्या का रूप देने लटका दिया था ग्रामीणों की सूचना पर एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एसआई एडमोंड खेस , एएसआई विल्फ्रेड मसीह मामले की जाँच के लिए परिजनों व संदिग्धों से पूछताछ किया गया । पुत्र रामलाल ने गमछा से गला दबाकर हत्या करना कबूल करने पर धारा 302, 201, 182, 211 भादवी अपराध कायम करते हुए गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया ।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण मिंज एसआई एडमोंड खेस एएसआई विल्फ्रेड मसीह प्राआर उदय सिंह आर नंदू पैंकरा आर वीरेंद्र भगत शामिल रहे ।
