आरोपी पति गिरफ्तार
धरमजयगढ़ । बीवी रातभर बाहर रही और सुबह लौटी तो शंकालू पति द्वारा डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतारने का मामला प्रकाश में आया है। चरित्र शंका में अपने ही हाथों अपना घर बर्बाद करने वाले वहमी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए डंडे, कपड़े और मिट्टी भी जब्त किया है। यह वारदात कापू थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में थाना प्रभारी आरएस नेताम ने बताया कि कापू से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम बारबन्द में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सुकवासो पारा निवासी नानसाय यादव के मकान पीछे बाड़ी में उसकी 48 वर्षीया पत्नी मनबोधनी यादव की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी दिखी।चूंकि, शव में चोट के निशान थे और वहां डंडा भी पड़ा था इसलिए प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होते ही भीड़ लग गई। ऐसे में जागरूक ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने में दी। वहीं, बाड़ी में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद होने की भनक लगते ही हरकत में आई पुलिस ने बारबन्द जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया तो देखा कि शव के कपड़े बिखरे थे। हमलावर डंडे को वहीं फेंककर फरार था। तदुपरांत, वर्दीधारियों ने पंचनामा कर शव की पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।पुलिस ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का बयान लिया तो अंधे कत्ल की सुलझ गई और हत्या का मुल्जिम उसका पति ही निकला। दरअसल, नानसाय और मनबोधनी शराब पीने की आदी थे। बेटे के कमाने खाने के लिए अंडमान निकोबार जाने के बाद मनबोधनी शराब पीकर गांव में घूमती और नशे में रात को कहीं पर भी सो जाती थी। महिला की इस हरकत से पति को शंक था कि उसकी पत्नी का चाल चलन सही नहीं है और पराए मर्दों के साथ उसका अनैतिक संबंध है। इसी चरित्र शंका के चलते यादव दम्पत्ति में विवाद भी होता था।शनिवार रातभर घर से गायब मनबोधनी रविवार सुबह लौटी तो नानसाय भडक़ गया। फिर क्या, मियां-बीवी के बीच आपसी विवाद बढऩे पर नानसाय ने गुस्से में आव देखा न ताव डंडे से ताबड़तोड़ हमला करते हुए मनबोधनी की जान ले ली। बहरहाल, प्रदीप यादव की शिकायत पर कापू पुलिस ने भादंवि की धारा 302 के तहत नानसाय को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त डंडे, मौके से मिट्टी तथा मृतिका के कपड़े जब्त कर मामले में जांच पड़ताल में लिया है।