बिना मास्क 50 वाहन चालकों पर चेतावनी के साथ चालानी कार्रवाई !!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
AVvXsEh3JvmhuCiDmU0zdjh5jM5hhoMRUYI9eT1VMk9N6AkK4oY7R4wIRoH2sSIqE6mfdTVSzQ36qAwVvZy7kcGBFiDZzjc4Om9y JZNEyn2WgMe8xDJJjxVbxixCzKdqgcgxZLvD24M1uGvVsbUMpeu2TQNoHGSmwHLs06pUP8Og54WdXpgDnCEoYom1xb2MQ=w304 h400

शहर की मुख्य सड़क पर बिना मास्क के कार्रवाई की गयी बुधवार को बिना मास्क के दोपहिया घूम रहे लोगों व बिना मास्क के दोपहिया वाहन चालकों पर 5000 रुपए की चालानी कार्रवाई की गयी।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
AVvXsEifu3SKWboK5KB0Cq6b43oBvpWFMQMxQ215L7IT oa7hzMLfrpZAaXMCWqr2BbzXFEWFTdpIkM9xLOeX7weXnaIZNU3CLEXOgFFRbtj3esm2R7jXZfCIXB0nHcdciGtbRaGxyhrijrqT9ctabtsJq057ip4nWXrJKN BvpB9NiSMuawtqL7zLMIpxEG8A=w389 h400

राम सेवक सोनी नायाब तहसीलदार सुमित कुमार मेहता नगर पंचायत अधिकारी के साथ कर्मचारियों ने बिना मास्क के चलने वाले लोगों से मास्क लगाने और कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करने की अपील किया व लोगों को बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के मद्देनजर शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का यदि सभी अपने मन से पालन करें तो इससे कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण में काफ़ी मदद मिलेगी। इसकी प्रसार को 90 प्रतिशत तक रोका जा सकता है इसलिए आवश्यक है कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के अभियान में सहयोग दे इसके लिए आवश्यक है कि हम सार्वजनिक स्थानों पर निकलने के दौरान या दुकानों पर क्रय-विक्रय के समय शारीरिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह से पालन करें और चालानी कार्रवाई से भी बचें।

AVvXsEiXJ6IW2y0SyMhSm3rWuYgFVr60MlQDEtWFkB15MKjLsAxfnCeqDvd 0i8fTVQ7DN43UwmZnH c qHjLsdqs8pQyAPF86pTfd0uhqjOhIpk r6k5lBwGal9z FErdUiXhmt4sfgvwSoBLbQ17kB7dq08dX2JA9 QHhEaIXfw836dKOnlkT4DfKEwgdeg=w283 h400

कार्यवाही में नायाब तहसीलदार राम सेवक सोनी सुमित कुमार मेहता सीएमओ नप घरघोड़ा , अजय प्रधान उपअभियंता नप , अभिषेक विश्वाल पटवारी ,  राजस्व , पुलिस स्टॉप , नगर पंचायत कर्मचारी शामिल रहे ।


R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment