डेस्क खबर खुलेआम
तमनार विकास खंड के ग्राम पंचायत औराईमुड़ा में 9 शासकीय बोर वेल 10 प्राइवेट बोर वेल लगा है एवं गांव की आबादी 1300 है जिनके लिए 100 kv का एक ही ट्रांसफार्मर लगा है जो तीन से चार महीने में लगातार फेल हो रहा है एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर में हाफ लाइट के वजह लोगो को पानी पीने लिए दिक्कत हो रही है लोगो मजबूरी में पीने के लिए कुंआ तालाब का पानी उपयोग करना पड़ रहा है जिससे लोगो मे संक्रमण का खतरा बना हुआ है । ग्राम पंचायत के लिए पिछले साल से ट्रांसफारमर का स्वीकृति हो चुका है लाइन एव खंभा लग गया है परन्तु विभाग द्वारा ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया है। जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लाइट के परेशानियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है , ग्रामीणों का आरोप है कि इस तरह से प्रशासन ग्राम पंचायत के मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी कर रहे हैं समय रहते समस्याओं को सुलझा दे नही तो आने वाले चुनाव में पंचायत की तरफ से प्रशासन को कठनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।