सुबह 7 बजे लैलूंगा से निकली बस घरघोडा चारभाँटा मोड़ के पास बस पल्टी
एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोडा पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया जा रहा है
घायलों के उचित उपचार के तहसीलदार , नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद
नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी सहीत स्थानीय नागरिक सहायता के लिए मौके पर मौजूद
घरघोड़ा से संवाददाता पिंगल बघेल की रिपोर्ट