बिग ब्रेकिंग न्यूज़ – जन्माष्टमी में मीना बाजार के लिए 32 पार्षदों ने दिया शपथ पत्र

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230729 WA0059

डेस्क खबर खुलेआम

रायगढ़ – जन्माष्टमी मेला के लिए 22 पार्षदों ने अपना लिखित सहमति पत्र दिया था। तो वहीं अब सूत्रों के हवाले से यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है, कि 10 और पार्षदों ने लिखित सहमति जन्माष्टमी मेले के लिए दे दी है कुल मिलाकर अब 32 पार्षदों की लिखित सहमति मिल चुकी है।

रायगढ़ शहर के सावित्री नगर में हर साल लगने वाले मीना बाजार की जगह को लेकर पार्षदों की असहमति की बात नगर निगम ने अपने अभिमत में कही है. लेकिन हम बताना चाहेंगे कि नगर निगम के निर्वाचित पार्षद व एल्डरमेन चाहते है कि इस बार भी जन्माष्टमी मेला उसी सावित्री नगर में लगे जंहा बीते 9 साल से लगता आ रहा है। नगर निगम ने पार्षदों की सहमति नही मिलने की बात तो कही है लेकिन आपत्तिकर्ता पार्षद कोंन है यह नही बताया है। अब जब 22 पार्षद व एल्डरमेन को मीना बाजार सावित्री नगर में लगने से कोई आपत्ति नही है. तो इन सभी के सहमति पत्र के साथ मीना बाजार के संचालन की अनुमति मिलने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। उधर बीजेपी पार्षद के साथ मिलकर जिन लोगो ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी उसमें भी कोर्ट ने एसडीएम को सक्षम अधिकारी बताते हुए मीना बाजार के संचालन को लेकर कोई भी ऑर्डर नही किया है। बल्कि कोर्ट में पर्याप्त जगह नही होने का का हवाला देते हुए जो जनहित याचिका दायर की गई थी उसमें जगह की कमी से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज कोर्ट को नहीं दिए गए थे ऐसे में जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी के अधिकारक्षेत्र को हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखते हुए बेहद सटीक बात कही है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने के बाद कोर्ट में मामला लंबित होने का हवाला देते हुए भाजपा कांग्रेस के कुछ नेताओं ने सावित्री नगर मीना बाजार स्थल पर संचालक द्वारा समान रखे जाने का विरोध किया था जिसके बाद नगर निगम की ओर से जमीन के मालिक व मीना बाजार के संचालक को नोटिस भी जारी हुआ था।जबकि किसी की निजी जमीन पर यदि कोई भी समान रखा गया है तो इसपर निगम के द्वारा नोटिस देने का ये मामला भी अपने आप मे बिल्कुल अलग ही है। सावित्री नगर की उस जमीन पर कोई गैरकानूनी काम नही हो रहा है और न ही कोई आपत्तिजनक समान रखे गए है लेकिन फिर भी नगर निगम ने नोटिस जारी किया। एक तरफ सावित्री नगर में हर साल लगने वाले मीना बाजार के संचालन को लेकर 22 पार्षदों व एल्डरमेन ने लिखित सहमति दी है तो वन्ही दूसरी तरफ एक भाजपा और एक कंग्रेसी पार्षद मिलकर सावित्री नगर में मीना बाजार नही लगाए जाने जी जान से जुटे है। इसके लिए वे नगर निगम और कलेक्ट्रेट ही नही हाईकोर्ट तक पहुंच गए। रायगढ़ के लिए ये बात वैसे तो बहुत ही फायदे की है कि किसी एक काम के लिए तो भाजपा और कांग्रेस में एकराय दिख रही है लेकिन भैया इतनी एनर्जी इतना एफ़र्ट यदि ये दोनों पार्टी के नेता मिलकर जनहित के मुद्दों पर लगाते तो शायद हमारे शहर की तासीर कुछ और ही होती। जिस तरह अपने निजी स्वार्थ को लेकर दोनो ही पार्टी के पार्षद एक है उसी तरह कभी हमारे लिए भी एक हो जाइए ये हम सब रायगढ़ वासियों की अपील है आपलोगो से.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment