बिग ब्रेकिंग – कुँवा में गिरे साम्भर का वन विभाग घरघोड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , वन विभाग अमला मौके पर मौजूद ।।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220406 110915

जेसीबी मशीन से गढ़ा खोद कर किया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन ..!!


घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के छोटे गूमड़ व बड़े गुमड़ा के सीमा में सुबह 8 से साम्भर के कुवा में गिरने की ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा वन विभाग टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुँच गई है 

जेसीबी से निकालने का प्रयास जारी है ग्रामीणों से जानकारी अनुसार उक्त सम्हार सुबह 6 बजे जंगल मे घूम रहा था ग्रामीण प्रत्यक्ष दर्शियों के बताए अनुसार उक्त साम्भर को कुत्तो के द्वारा दौड़ाया जा रहा था साम्भर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहा था और कुवा में गिर गया कुँवा में गिरने की घटना लगभग 8 बजे की बताई जा रही है , ग्रामीणों ने तत्काल गिरने की सूचना वन विभाग अधिकारी को दी जिस पर वन विभाग ने जेसीबी मशीन से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है और साम्भर को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही वन विभाग के अधिकारियों द्वारा साम्भर को खाने के लिए घाँस दिया जा रहा है । मौके पर वन विभाग की टीम के पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद हैं । 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment