
पत्थलगांव –जशपुर जिले के बागबहार में मंडल का कामकाजी बैठक सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व पूर्व संसदीय सचिव शिवशंकर साय पैंकरा, रवि परहा, पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह बेसरा, ज़िला मंत्री आनन्द शर्मा, मंडल अध्यक्ष कमल जीत सिंह, महामंत्री चंद्र चूर्ण सिंह, सुमत पैंकरा, सरपंच श्रीमती धनियारो परहा, बी डी सी मीना चौहान, पूर्व बी डी सी पदमनी परहा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमित्रा पैंकरा, टेसमीरा चौहान, पीतांबर पैंकरा, कृष्णा सोरेन, मदन पैंकरा, कांशी प्रसाद पैंकरा, सुखी पैंकरा, कृष्णा पैंकरा, ऋषि पैंकरा, महेंद्र पैंकरा, रूद्रो यादव, दयाराम भगत, अखिलेश शर्मा, नंदलाल यादव, बलभद्र नायक सहित कार्यकर्ता गण शामिल हुए।। जिसमें मुख्य रूप से 8 से 10 तारिख के बीच में शक्ति केंद्रों में लाभार्थी सम्मेलन हेतु अतिथि व प्रभारी तय किए गए एवम् बी एल ए 2 द्वारा 2 से 29 अगस्त तक बुथ वार नव मतदाता का नाम जुड़वाना व मृत व्यक्तियों का, बुथ क्षेत्र से अन्यत्र गए व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित कराने की जानकारी दी गई।।