एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर लैलूंगा पुलिस ने घायलों को त्वरित उपचार के हॉस्पिटल पहुँचाया
लैलूंगा थाना के ढोर्रो बीजा से मुगडेगा रोड जाम पुलिया के पास सुबह 9:30 बजे के आसपास 1 प्याज से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई है जिसमे 1 युवक अनूप सिदार पिता बुन्देल सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी पाकरगांव की मौके पर मौत हो गई है
वही मिनेश साहू पिता हेमचरन उम्र 25 वर्ष मड़ई पारा पाकरगांव और बसंत सिदार पिता बालक राम उम्र 24 वर्ष ढोर्रोबीजा घायल अवस्था में है। एसडीओपी दीपक मिश्रा को घटना की सूचना मिलते ही घटना घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराने के लिए लैलूंगा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। एसडीओपी के निर्देशानुसार लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए लैलूंगा हॉस्पिटल भेज दिया है वही मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर लैलूंगा ने पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ।