बच्चों के साथ रैली निकाल कर वन विभाग ने अमलीडीह में मनाया विश्व हांथी दिवस

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG20230812155158

घरघोडा के ग्राम अमलीडीह में आज विश्व हांथी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रायगढ़ वन मंडल अन्तर्गत वन परिक्षेत्र घरघोड़ा के ग्राम अमलीडीह के पूर्व माध्यमिक शाला में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तत्वावधान में विश्व हाथी दिवस का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

IMG20230812162511

हांथी मेरे साथ कि तर्ज पर ग्रामीणों को कार्यक्रम में ग्रामीणों को हांथीयो से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही जंगल क्षेत्र से लगे गांव के आसपास विचरण कर रहे हांथीयो से लोगो को उनसे दूर रहने की अपील कर समझाइस दी गई । उप वनमंडल अधिकारी मनोज विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हाथी कभी किसी का नुकसान करने नही आते बल्कि अपनी भोजन के तलाश में गांव के करीब पहुंच जाते है यदि हांथी गांव के करीब आ जाते है तो अपने गांव के हाथी मित्र को सूचित करें किसी भी प्रकार से हाथी को छेड़छाड़ न और न ही परेशान करें , हांथी अपना भोजन आहार कर जंगल की ओर चले जाते है । आयोजित कार्यक्रम में लगभग 10 हांथी मित्रों को टी शर्ट , जूता व टार्च का विरतण किया ।

IMG 20230812 WA0058

साथ ही स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने स्कूल परिसर से रैली निकाल कर गांव के मध्य कार्यक्रम समापन किया गया । वही कार्यक्रम में जनपद सदस्य ममता पंडा , ग्राम सरपंच मन्तोषी राठिया , वन परिक्षेत्र अधिकारी हेमलाल जायसवाल , तमनार चितराम राठिया ग्रामीण धर्मचरण पंडा जगत पंडा अशोक पंडा स्कूली छात्रों के साथ भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ उप वनमंडल क्षेत्र के उपवन क्षेत्रपाल व वन रक्षक उपस्थित रहे।

IMG 20230812 170402

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment