---Advertisement---

फर्जी बैंक गारंटी जमा कर धान उठाने वाले ब्लैक लिस्टेड राइस मिल संचालकों पर पुलिस की मेहरबानी से राइस मिल एसोसिएशन नाराज , पुलिस अधीक्षक से मिलकर की कार्यवाही की मांग

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230215 WA0010

जिले के ब्लैक लिस्टेड राइस मिलर पर पुलिस की मेहरबानी से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का राइस मिल एसोसिएशन नाराज है। राइस मिल एसोसिएशन ने 13 फरवरी को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक से मिलकर ब्लैक लिस्टेड राइस मिलर पर कूट रचना करने की धारा जोड़ने एवं गिरफ्तारी की मांग की है। राइस मिल एसोसिएशन ने मामले में कार्यवाही नहीं होने पर विधानसभा में प्रश्न लगवाने की बात कही है।

मरवाही राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित राइस मिल मालिकों ने जिला के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल से मुलाकात करके उन्होंने ब्लैक लिस्टेड राइस मिलर के ऊपर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सौंपा। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि फर्जी बैंक गारंटी जमा करके धान उठाव के मामले में तत्कालीन क्लेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर अंजनी, गौरेला में स्थित यश राइस मिल सहित चार राइस मिल को ब्लैक लिस्टेड किया गया था। वहीं सभी राइस मिलर एवं बैंक अधिकारी के ऊपर एफआइआर दर्ज किया गया था, मगर आज तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है तथा मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों पर मेहरबानी दिखाते हुए कूट रचित धाराएं नहीं जोड़ी गई।राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर उक्त पूरी घटना को विधानसभा में प्रश्न लगवा कर उठाने की बात कही है। राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी गई कि मिलर द्वाराकलेक्टर की जाँच रिपोर्ट दिनांक 28/12/2022 अनुसार वर्ष 2021/22 एवं वर्ष 2022/23 में कुल राशि 41.50 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी कूटरचित फर्जी बैंक गारंटी जमा होना सत्यापित किया गया था, जिसकी एफ आई आर दिनांक 05/01/2023 को थाना गौरेला में भादवि की धारा 420 एवं 34 में दर्ज की गई थी साथ में कूट रचना करने की धाराएं भी जोड़ी जानी थी परंतु पुलिस द्वारा नहीं जोड़ी गई जबकि फर्जी बैंक गॉरन्टी जमा करने वाले श्याम इंडस्ट्रीज, प्रो. फकीरचंद अग्रवाल, अंजनी गौरेला श्याम फूड प्रोडक्ट, प्रो. गोपाल अग्रवाल, अंजनी गोरेला यश मॉडर्न फूड प्रोडक्ट, प्रो. आशीष अग्रवाल, अंजनी गौरेला
यश राइस मिल, प्रो. गोपाल अग्रवाल, अंजनी गौरेला खुलेआम घूम रहे हैं। राइस मिल एसोसिएशन ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री रायपुर
गृह मंत्री रायपुर
पुलिस महानिदेशक रायपुर
पुलिस महानिरीक्षक महोदय, बिलासपुर रेंज को भी शिकायत की प्रति सौंपी है।
शपुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के दौरान राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों में मुख्य रूप गया प्रसाद अग्रवाल, गगन अग्रवाल, राम शरण साहू, अक्षय छाबरिया सहित अन्य राइस मिलर बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस संबंध में जिला के एसपी योगेश पटेल ने बताया कि जल्द ही मामले की विवेचना कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment